Tokyo Olympic 2020 : Australia Hockey Team thrases India by 7-1 in Tokyo| वनइंडिया हिंदी

2021-07-25 53


India crashed to a 1-7 defeat against Australia in their Men's Hockey Pool A match, at the ongoing Tokyo Olympics on Sunday. Dilpreet Singh scored the consolation for India, with Tim Brand, Joshua Beltz, Daniel James Beale, Flynn Andrew Ogilvie, Jeremy Thomas Hayward scoring a goal each for Australia. Blake Govers scored a brace for the winners. Both teams won their opening games and will be looking to consolidate their position on top of their group with a win at the Oi Hockey Stadium.

हॉकी. आठ बार ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता Team India . लेकिन चार दशकों से अपना वजूद और वर्चस्व ही खोजने में लगे हैं. ये बात भी सच है कि भारत दुनिया की बेस्ट पांच टीमों में गिनी जाती है. लेकिन आखिरी बार हम कब गोल्ड मेडल हॉकी में जीते थे? याद भी नहीं. आखिरी बार कब Hockey World Cup अपने नाम किया? तो गूगल करना पड़ता है. हॉकी में India का वर्चस्व खत्म हुआ है. लेकिन इस दौरान कई ऐसे खिलाड़ी आए. जिनसे उम्मीदें रही कि नहीं ये खिलाड़ी भारत को फिर से शिखर पर पहुंचा सकता है. लेकिन उम्मीद न बहुत खतरनाक चीज होती है. ये इंसान को कई बार तोड़ देती है. और आज हॉकी में वही हुआ. भारतीय फैंस के साथ. अपने दूसरे ग्रुप मैच में India hockey Team को Australia के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा.


#TokyoOlympic #Tokyo #IndiaHockeyTeam